Snowfall disrupted life: सड़कें बंद, नोहराधार में फंसी 100 से अधिक सवारियां, बर्फ के बीच होटलों और ढाबों में ले रहे शरण

0
1729
Snowfall disrupted life

दो दिनों से भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त, 100 ट्रांसफार्मर बंद से सैंकड़ो गांव में पसरा अंधेरा Snowfall disrupted life

लोगो को बर्फ के बीच पैदल चलकर पहुंचना पड़ा घर Snowfall disrupted life

रमेश पहाड़िया, हरिपुरधार:

Snowfall disrupted life: क्षेत्र में हो रही भारी बर्फबारी से गिरिपार क्षेत्र के सैकड़ो गांव में जनजीवन अस्त हो गया है। वहीं दो बसों में शिमला सोलन से सफर कर रहे महल व शिलाई क्षेत्रों के लोग नोहराधार में दो दिनों से फंसे रहे।

Read Also: Homeराज्यहिमाचल प्रदेशDouble Blind Murder: दवा कम्पनी के कर्मी का बोरी में मिला शव Double Blind Murder: दवा कम्पनी के कर्मी का बोरी में मिला शव

नोहराधार में दो फुट से ज्यादा बर्फ दर्ज Snowfall disrupted life

दो निजी बसे नोहराधार में अत्यधिक बर्फबारी के बीच सड़क में फंस गई। जिसके चलते सवारियों को फिर नोहराधार में ही रुकना पड़ा कई लोग होटलों में ठहरे तो कई लोगों ने नोहराधार आदि क्षेत्र में अपने दूर के रिश्तेदारों के घर सहारा लिया। नोहराधार क्षेत्र में गुरुवार से बर्फबारी शुरू हुई शुक्रवार दोपहर बाद खबर लिखे जाने तक जारी रही। नोहराधार में दो फुट से ज्यादा बर्फ दर्ज की जा चुकी है वहीं हरिपुरधार में अढ़ाई फुट बर्फ गिर चुकी है।

सभी प्रमुख मार्गो समेत संपर्क मार्ग बंद Snowfall disrupted life

Snowfall disrupted life

बर्फबारी के कारण क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गो समेत संपर्क मार्ग बंद हो गए है। क्षेत्र के लोगों का संपर्क जिला व राज्य से पूरी तरह कट गया है। बता दें कि बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने के चलते कई लोग राजगढ़ से वाया नोहराधार बर्फबारी के बीच पैदल घर की और दिखे। बर्फबारी से नोहराधार आदि बाजारों में रौनक गायब रही। शुक्रवार को सभी दुकानें बंद रही। वहीं गुरुवार से विधुत आपूर्ति ठप हो गई है। विधुत उपमंडल के 100 ट्रांसफार्मर बंद हो गए है। जिससे दर्जनों पंचायतों के सैंकड़ों लोगों को अंधेरे में राते गुजारनी पड़ रही है।

Read Also: Show Cause Notice: कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान के खिलाफ कारण बताओं नोटिस असंवैधानिक : शमशेर ठाकुर

बिजली की एलटी व एचटी लाइनें टूटी Snowfall disrupted life

भारी बर्फबारी के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की एलटी व एचटी लाइनें टूट गई है। हालांकि खराब मौसम व भारी बर्फबारी के बाबजूद भी विधुत बोर्ड के कर्मचारी लाइनों को जोड़ने के प्रयास करते रहे मगर भारी प्रयास के बाबजूद भी विधुत आपूर्ति बहाल नही हो पाई। जिसके कारण क्षेत्र के हजारों लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बर्फबारी के कारण सोलन मिनस मार्ग पर दर्जनों छोटे बड़े वाहन कई तक फंसे रहे।

Read Also: Disobeying Order Of The Supreme Court: रिजर्व फॉरेस्ट एरिया से सड़क निकालना सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवेहलना

2019 में 4 दिन तक हुई ही थी बफबारी, 15 दिन बिजली रही ठप Snowfall disrupted life

गौरतलब है कि इस वर्ष हुई इस बर्फबारी ने वर्ष 2019 की याद दिला दी है वर्ष 2019 में चार दिन तक अत्यधिक बर्फबारी हुई थी करीब 15 दिनों तक बिजली आपूर्ति ठप हुई थी साथ मे कई दिनों तक मार्ग भी अवरुद्ध हुए थे। इस वर्ष में नोहराधार हरिपुरधार में अत्यधिक बर्फबारी हुई है।

Read Also: 25 Bikes Burnt: बजाज के शोरूम में लगी भीषण आग, 25 मोटरसाइकिल जल कर राख

बर्फ हटाने के लिए दस जीसीबी मशीनें बिल्कुल तैयार रखी है। जैसे ही मौसम ठीक रहता है कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा।विधुत उपमंडल चाढ़ना एसडीओ अविलाष कुमार ने बताया की 33 केवी में फाल्ट आया है साथ मे कई एलटी लाइने भी टूटी है मौसम सामान्य रहने पर पेट्रोलिंग शुरू होगी।
-आरके शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग|

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य

Read More : Cyber Fraud Case in Sampla सरकारी स्कूल का मास्टर बता फर्नीचर विक्रेता से साइबर ठगों ने ठगे 92 हजार

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य

Connect With Us : Twitter Facebook