Snowfall Continues in Himachal शिमला, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति, किन्नौर जिलों में बर्फबारी का दौर

0
717
Snowfall Continues in Himachal

Snowfall Continues in Himachal

पर्यटन स्थलों पर हिमपात से कारोबारी खुश
किसान व बागवान भी बर्फबारी देख प्रसन्न
आज समाज डिजिटल, शिमला: 
Himachal Snowfall हिमाचल में हो रही बर्फबारी से राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों तक में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा के पांगी भरमौर के अलावा डोडरा क्वार, जलोड़ी जोत, मनाली, कोठी, गुलाबा, पलचान, नारकंडा, कुफरी, फागू समेत अन्य ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला में बारिश के साथ बर्फ के फाहे गिरे हैं और इससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राज्य में बर्फबारी और बारिश हो रही है। प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली, सोलंग नाला, फातरू, कोठी, गुलाबा, पलचान, जलोड़ी जोत में बर्फबारी हुई है। वहीं, शिमला के कुफरी, फागू, नारकंडा, खड़ा पत्थर में हल्का हिमपात हुआ वहीं रुक-रुककर बर्फबारी से लोग भी ठंड से ठिठुर रहे हैं। उधर, कुल्लू जिले के कई इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई बस रूट प्रभावित हुए हैं।

बर्फबारी से कई मार्ग हुए अवरुद्ध (Snowfall Continues in Himachal)

Snowfall Continues in Himachal

जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। लाहौल-स्पीति के कोकसर, केलांग, दारचा, उदयपुर, तिंदी और लोसर समेत अन्य स्थानों पर अच्छी बर्फ गिरी है। इससे घाटी में आवागमन प्रभावित हुआ है। वहीं, स्पीति घाटी के काजा और लोसर में भी हलकी बर्फबारी हुई है। इस बीच, किन्नौर जिले के छितकुल, कल्पा, सांगला और निचार समेत कई स्थानों पर भी बर्फबारी हुई है। वहीं बर्फबारी और बारिश से राज्य में शीतलहर जारी है।

Also Read : PM Modi In Gorakhpur पीएम मोदी गोरखपुर में करेंगे खाद कारखाना व एम्स का उद्घाटन

Connect With Us: Twitter Facebook