चेन झपट भाग रहे स्नैचर्स ने पुलिस कर्मचारी को गोली मारी, भर्ती Snatchers Shot Police Officer

0
436
Snatchers Shot Police Officer

आज समाज डिजिटल, गुरुग्राम :

Snatchers Shot Police Officer : प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं। इसका अंदाजा गुरुग्राम की घटना को देखकर लगाया जा सकता है। यहां बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मी को गोली मार दी। वारदात शहर के पॉश गलैरिया मार्केट के पास हुई। जहां चेन स्नैचर्स को काबू करने के लिए पुलिस नाका लगाया था। दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास पुलिस कर्मी ने किया तो हथियारबंद बदमाशों ने सिपाही गौरी शंकर पर फायर कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए।

वारदात के बाद व्यवस्था बनाई

Snatchers Shot Police Officer

वारदात के बाद से शहरभर में पुलिस नाकों पर व्यवस्था बनाई गई है, जिससे बदमाश भाग न पाएं। बीते हफ्ते भर से इस इलाके में झपटमारी और चेन स्नैचिंग जैसी वारदातें बढ़ती जा रही थी।(Snatchers Shot Police Officer) जिसको लेकर बाइक सवार संदिग्ध युवक सीसीटीवी में भी कैद हुए थे और इसी आधार पर पुलिस गलैरिया मार्केट के पास नाका लगा चेकिंग करने में जुटी थी। जैसे ही अपाचे बाइक पर सवार संदिग्ध युवकों को काबू करने की कोशिश की गई। वैसे ही पीछे बैठे युवक ने पुलिस कर्मी पर फायर कर दिया। गोली सीधे पुलिस कर्मी के पैर में लगी।

पुलिसकर्मी निजी अस्पताल में भर्ती

इसके बाद घायल सिपाही गौरी शंकर को नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस वारदात में हैरानी की बात यह भी है की यहां से डीसीपी ईस्ट का आॅफिस वाकिंग डिस्टेंस पर मौजूद है। पुलिस नाका भी यहां हर वक़्त मौजूद रहता है। लेकिन बावजूद कानून से बेखौफ बदमाशो ने ने केवल पुलिस कर्मी को गोली मारी बल्कि मौके से फरार होने में कामयाब भी हो गए।

Snatchers Shot Police Officer