आज समाज डिजिटल,जींदः
Snatcher jailed for 5 years: जिला एवं सत्र न्यायाधीश अराधना साहनी की अदालत ने युवती से मोबाइल फोन छीनने के जुर्म में दोषी को पांच वर्ष की कैद तथा 25 हजार रुपउ जुर्माने की सजा सुनाई है।(Snatcher jailed for 5 years) जुर्माना न भरने की सूरत में दोषी को छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
युवती से मोबाइल छीनने के जुर्म में हुई सजा
अभियोजन पक्ष के अनुसार मॉडल टाउन नरवाना निवासी रामकुमार ने गत दो मार्च 2021 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी अलका दोपहर को कोरियर देकर घर वापस लौट रही थी। उसी दौरान बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर उसकी बेटी से मोबाइल छीन कर फरार हो गया। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रामकुमार की शिकायत पर बाइक सवार अज्ञात युवक के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज किया था।
पुलिस जांच में नरवाना निवासी सागर उर्फ शुभम का नाम सामने आया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सागर उर्फ शुभम को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अराधना साहनी की अदालत ने सागर उर्फ शुभम को पांच वर्ष कैद तथा 25 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न भरने की सूरत में दोषी को छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।