गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए करता था झपटमारी Snatcher Arrested

0
383
Snatcher Arrested
आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः
Snatcher Arrested: उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने गर्लफ्रेंड को महंगे तोहफे देने के लिए झपटमारी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बुध विहार निवासी 26 वर्षीय हिमांशु मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपी कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आया था।(Snatcher Arrested) पूछताछ में उसने बताया कि वह दोस्त से स्कूटी लेकर वारदात को अंजाम देता था।

दस वारदातों में शामिल रहा आरोपी Snatcher Arrested

(Snatcher Arrested)डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने आठ अप्रैल को महिला टीचर समेत दो महिलाओं से चेन झपटी थी। उसके पास से दोनों चेन बरामद भी हो गई हैं। पुलिस के मुताबिक, हिमांशु दस वारदातों में शामिल रहा है।(Snatcher Arrested) पुलिस ने वारदात इस्तेमाल स्कूटी भी पंजाबी बाग से बरामद कर ली है। जांच के दौरान पता चला कि हिमांशु समयपुर बादली इलाके में आने वाला है।
सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया गया। झपटमारी के माल में दोस्त कमीशन लेता था। आरोपी ने दोस्त के कहने पर ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी पंजाबी बाग में लावारिस खड़ी कर दी थी। इसके बाद स्कूटी की चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके। पुलिस आरोपी दोस्त की तलाश कर रही है।