आज समाज डिजिटल, जींदः
Snatch Gold Earring: पटियाला चौंक स्थित ओवरब्रिज के पास रिश्तेदार का इंतजार कर रही महिला से स्कूटी सवार दो युवकों ने सोने की बाली तथा झालर को ठग लिया और फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पटियाला चौंक पर रिश्तेदार का इंतजार कर रही थी महिला Gold Earring Cheated by Woman
गांव ढुंडवा निवासी राजबाला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पटियाला चौंक पर ओवरब्रिज के निकट अपनी भाभी का इंतजार कर रही थी।(Snatch Gold Earring)उसी दौरान स्कूटी सवार एक युवक उसके पास पहुंचा और काली माता मंदिर का रास्ता पूछा। जब वह युवक से बातचीत कर रही थी तो उसी दौरान दूसरा युवक और आ गया। दोनों युवकों ने उसे बातों में उलझा लिया और कानों से सोने की बाली तथा झालर को निकाल लिया।
युवकों ने उसे कहा कि वे लॉटरी निकालेंगे, जिसके बाद दोनों युवक स्कूटी पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। दोनों युवकों के जाने के बाद उसे कानों की बाली तथा गले से झालर गायब होने का पता चला। शहर थाना पुलिस ने राजबाला की शिकायत पर दो अज्ञात स्कूटी सवार युवकों के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Connect With Us : Twitter Facebook