Amritsar Crime News : हथियारों सहित तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

0
62
Amritsar Crime News : हथियारों सहित तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
Amritsar Crime News : हथियारों सहित तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

हथियार तस्करी का तरीका जानकर पुलिस के भी उड़े होश

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के प्रदेश को नशा व अपराध मुक्त बनाने के अभियान को पंजाब पुलिस पूरी तहर से कामयाब बनाने का प्रयास कर रही है। पंजाब डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के हर जिले में पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाया हुआ है। जिसको लगातार सफलता मिल रही है। ऐसी ही एक सफलता अमृतसर पुलिस को उस समय मिली जब पुलिस ने ऐसे पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया जो रेहड़ी, फड़ी लगाने की आढ़ में इस खतरनाक काम को अंजाम दे रहे थे।

इस तरह मिली पुलिस को कामयाबी

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी आलम विजय, एडीसीपी विशाल जीत सिंह और एसीपी जसपाल सिंह ने बताया कि पहले अमृतसर के ही चार आरोपियों को पकड़ कर उनसे तीन पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए थे। इन चारों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मुकेश मुक्खू उन्हें दो पिस्तौल देने अमृतसर पहुंच रहा है। इसी के तहत ट्रैप लगाया और नाकाबंदी कर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया गया और उससे दो और पिस्तौल बरामद किए गए।

आरोपियों के नाम मोहम्मद अकबर निवासी कोट खालसा, जावेद खान निवासी गुरु नानक, कासिम निवासी कोट खालसा, आलमीन निवासी दशमेश नगर और राजस्थान के जिला गंगानगर निवासी मुकेश कुमार मुक्खू है। इन आरोपियों से पुलिस ने पांच पिस्तौल और तीस कारतूस बरामद किए हैं। ये सभी अमृतसर के आस पास कुल्फी आदि बेचने की रेहड़ी लगाते थे।

यह भी पढ़ें : Punjab Political News : भाजपा के खिलाफ फैलाया जा रहा भ्रम: बिट्टू

यह भी पढ़ें : Punjab Farmer Protest : आज फिर पटरी पर उतरेंगे किसान

डीजीपी ने गत दिवस ही दिए थे निर्देश

गत दिवस डीजीपी पंजाब ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को वर्चुअल मीटिंग में आदेश दिए थे कि वे छोटे अपराधियों पर विशेष नजर रखें। डीजीपी ने कहा था कि छोटे अपराधी बड़े अपराध को अंजाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसीलिए उन्होंने कहा था कि पुलिस अधिकारी ऐसे अपराधियों पर नकेल कसें। जिसके बाद अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें :  Punjab Crime Report : राज्य में छोटे अपराध पर लगाम लगाना जरूरी : डीजीपी

यह भी पढ़ें : Dera Beas Breaking News : ब्यास डेरा मुखी को मिली जेड प्लस सिक्योरिटी