अवैध शराब बेचते तस्कर गिरफ्तार

0
169
  • 13 बोतल अवैध देसी शराब बरामद

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  थाना चांदनी बाग पुलिस ने बबैल रोड पर बलजीत नगर के सामने दुकान में अवैध शराब बेच रहे तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 13 बोतल अवैध देसी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान कर्ण निवासी रानी महल के रूप में हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान पवनांजलि अस्पताल के नजदीक नाला पुलिया पर मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की बबैल रोड पर बलजीत नगर के सामने खाली दुकान में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर शराब बेच रहे युवक को काबू कर दुकान से 13 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान कर्ण पुत्र राजबीर निवासी रानी महल के रूप में बताई। इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

Connect With Us: Twitter Facebook