आज समाज डिजिटल, मोहाली:
इन दिनों एसटीएफ रोपड़ रूपनगर रेंज की ओर से नशा तस्करों के खिलाफ एक स्पेशल मुहिम चलाई गई थी जिसके तहत उन्हें एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ को ढाई करोड़ की कीमत की 500 ग्राम हेरोइन सहित एक इटली मेड पिस्टल, 8 आठ जिंदा कारतूस, एक 32 बोर रिवॉल्वर, 9 जिंदा कारतूस व एक दिल्ली नंबर कार बरामद की है। इसके अलावा आरोपी से 25 लाख 15 हजार रुपए ड्रग मनी व दो इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन भी काबू की गई है। आरोपी की पहचान पटियाला निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है, जोकि इन दिनों रॉयल एस्टेट जीरकपुर में टॉवर नंबर-27 में किराए के फ्लैट नंबर-405 में रह रहा है। आरोपी को एसटीएफ की स्पेशल टीम ने जीरकपुर से काबू किया है। एसटीएफ डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जांच अधिकारी डीएसपी एसटीएफ ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी आरोपी बड़े स्तर पर नशे की तस्करी करता है। जिसे एसटीएफ ने उस समय गिरफ्तार किया जब वह जीरकपुर में रॉयल एस्टेट सोसायटी के बाहर गाड़ी में बैठकर अपने ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। उसके खिलाफ एसटीएफ थाना फेज-4 में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एआईजी स्पेशल टास्क फोर्स कश्मीर सिंह ने बताया की आरोपी के खिलाफ पहले भी अलग- अलग थानों में 7 संघीन मामले दर्ज है। जिनमें मर्डर, लूटपाट व नशा तस्करी के मामले शामिल हैं।