- 36 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बराम
Aaj Samaj (आज समाज),Ilegal Liquor Smuggler Arrested,पानीपत : थाना इसराना पुलिस ने गांव बुआना लाखु में पुठर मोड़ पर आई-10 कार में अवैध रूप से शराब बेच रहे तस्कर को गिरफ्तार किया। कार से 36 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी की पहचान सुखबीर निवासी बुआना लाखु के रूप में हुई। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि उनकी टीम सोमवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गांव बुआना लाखु में अड्डा पर मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की गांव बुआना लाखु में पुगथला रोड पुठर मोड़ पर एक युवक चिकन कॉर्नर दुकान के पीछे खाली जगह में आई-10 कार खड़ी कर अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर शराब बेच रहे युवक को काबू कर कार से 12 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रायल स्टैग व 24 बोतल देसी शराब मार्का संतरा बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सुखबीर पुत्र खेमचंद निवासी बुआना लाखु के रूप में बताई। इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि बरामद अवैध शराब व कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।