Sonipat News: सोनीपत में 14 लाख की चरस के साथ तस्कर काबू

0
145
सोनीपत में 14 लाख की चरस के साथ तस्कर काबू
सोनीपत में 14 लाख की चरस के साथ तस्कर काबू

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने एक नशा तस्कर को 13 किलो 890 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नशे की कीमत खुले बाजार में करीब 14 लाख रुपए आंकी गई है। तस्कर की पहचान बिजेंद्र सिंह निवासी गांव भावड़, सोनीपत के तौर पर हुई है। वह रिट्ज कार में सवार था। एसटीफ एसआई राजबीर सिंह ने थाना राई में दी शिकायत में बताया कि सूचना मिली थी कि भावड़ गांव का बिजेन्द्र नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। आज कुछ समय बाद अपनी गाड़ी में काफी मात्रा में चरस लेकर कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस-वे से होते हुए गाजियाबाद की तरफ से सोनीपत की तरफ जाएगा। सूचना के बाद पुलिस ने केजीपी से सोनीपत की तरफ उतरते मोड़ के पास सड़क पर नाका बन्दी कर दी। 20-25 मिनट के बाद गाजियाबाद की तरफ से एक रिट्ज कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसको रोक कर ड्राइवर से पहचान पूछी तो उसने अपना नाम बिजेंद्र बताया। पुलिस ने उससे कहा कि उनको शक हे कि कार में नशीला पदार्थ है। वह चाहे तो मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी करा सकता है। एसआई ने बताया कि इसके बाद बिजेंद्र के कहे अनुसार अउढ क्राइम राजपाल सिंह को मौके पर बुलाया गया। उसकी देखरेख में वीडियोग्राफी करते हुए कार की डिग्गी की तलाशी ली गई। डिग्गी में से पॉलीथीन के बहुत सारे पैकेट मिले। इनकी गिनती करने पर ये 28 पैकेट मिले। इनको खोलकर चैक किया गया तो उनमें बत्तीनुमा चरस बरामद हुई। इलेक्ट्रोनिक कांटे से वजन किया गया तो पहले 6 पैकेट का वजन 3 किलो 32 ग्राम, फिर 4 पैकेट का वजन 2 किलो, फिर 8 पैकेट का वजन किया, तो 3 किलो 967 ग्राम, फिर 7 पैकेट का वजन किया तो 3 किलो 352 ग्राम, फिर आखिरी 3 पैकेटो का वजन किया, तो 1 किलो 539 ग्राम हुआ। इस प्रकार 28 पैकेटों का पॉलीथीन सहित कुल वजन 13 किलो 890 ग्राम हुआ। चरस व कार को पुलिस ने जब्त कर लिया और बिजेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया। बिजेंद्र के खिलाफ थाना राई में केस दर्ज किया गया है।