Smuggler Arrested with Opium: भारी मात्रा में अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार

0
355
Smuggler Arrested with Opium

प्रवीण  वालिया, करनाल:

Smuggler Arrested with Opium: जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा एक आरोपी को भारी मात्रा में अफीम सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है।

Read Also:घरौंडा का व्यक्ति नकली इंस्पेक्टर घूमते पकड़ा Fake Police Inspector Caught Gharaunda

आरोपी के कब्जे से 7 किलो 900 ग्राम अफीम व एक गाडी की बरामद Smuggler Arrested with Opium

निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्यरत व एसआई नरेश कुमार की अध्यक्षता में सीआईए वन की टीम को 2 मार्च को  सूचना प्राप्त हुई कि शमशेर सिंह  नि वासी नेवल जिला करनाल अफीम बेचने का काम करता है। जो आज अपनी गाडी मार्का बीट में अफीम लेकर गांव फूसगढ़ के रास्ते से नूरमहल होटल के आगे से होते हुये नेवल की तरफ जाएगा। जिसके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हो सकती है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा कल शाम के समय सेक्टर-32/33 टी-प्वाईंट फूसगढ़ रोड करनाल पर नाकाबंदी शुरू की गई।

दौराने नाकाबंदी कुछ समय बाद मिली सूचना के मुताबिक एक गाडी आती दिखाई दी। जो टीम द्वारा गाडी को रोककर गाडी चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शमशेर सिंह  पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी गांव नेवल जिला करनाल हाल रतन नगर, जिला पटियाला पंजाब बतलाया। टीम द्वारा आरोपी व गाडी की गहनता से तलाशी ली गई जो दौराने तलाशी गाडी में से ड्राईवर सीट के नीचे से एक पोलोथीन में से 7 किलो 900 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ के खिलाफ थाना सेक्टर-32/33 में नशीला पदार्थ रखने व उसका परिवहन करने के अपराध में धारा 18 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।

काफी समय से तस्करी करता था आरोपी Smuggler Arrested with Opium

मामले की आगामी तफ्तीश एएसआई राजेन्द्र सीआईए वन को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश आरोपी से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले काफी समय से अफीम खरीदने-बेचने का काम करता है। आरोपी ने खुलासा किया वह उपरोक्त अफीम को झारखण्ड के हजारी बाग से एक व्यक्ति से 80 हजार रूपए प्रति किलोग्राम के भाव में खरीदकर लाया था और आरोपी इस अफीम को यंहा लाकर करीब दो गुने मंहगे दाम पर बेचने वाला था।

आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व इस अवैध नशे की सप्लाई चैन का पता लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा और मामले का खुलासा किया जायेगा। इस कार्यवाही में सीआईए वन की टीम में उप निरीक्षक नरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही रोहित कुमार, मुख्य सिपाही राकेश, ईएसआई विन्दर सिंह, ईएचसी कुलदीप सिंह व सिपाही नरेन्द्र कुमार ने मुख्य भुमिका निभाई है।

Also Read : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: जहां रोका, वहीं धरना Anganwadi Workers
Also Read : जल को साफ रखने में आमजन के सहयोग Public Cooperation In Water Clean