नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफतार, चुरापोस्त बरामद

0
247
Smuggler arrested with drug consignment, stolen poppy recovered
Smuggler arrested with drug consignment, stolen poppy recovered

इशिका ठाकुर,करनाल :
बिती शाम दिनांक 16.01.2023 को करनाल पुलिस की युनिट डिटैक्टीव स्टाफ इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल मलिक को एक नशातस्कर के संबंध में गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई, जिसके आधार पर उन्होंनें अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से कार्यवाही करते हुए थाना असंध क्षेत्र के गांव खेड़ी सर्फली से नशा तस्कर आरोपी…..

सुखविन्द्र सिंह पुत्र अमंत सिंह वासी खेड़ी सर्फली थाना असंध को उसके घर के सामने बने सरकारी टयुब्वल की चारदीवारी के पास से गिरफतार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 10 किलोग्राम 175 ग्राम चुरापोस्त बरामद की गई। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह नशे की इस खेप को मध्यप्रदेश से लेकर आया था।

आरोपी के कब्जे से 10 किलोग्राम 175 ग्राम चुरापोस्त बरामद

इस संबंध में जानकारी देते हुए डिटैक्टीव स्टाफ के इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल मलिक ने बताया कि कल प्राप्त हुई गुप्त सुचना के आधार पर आरोपी को नशे की खेप के साथ उनकी टीम द्वारा गिरफतार किया गया था । जिसके खिलाफ थाना असंध में मुकदमा नं0- 35 दिनांक 16.01.2023 धारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया गया। जिसे आज दिनांक 17.01.2023 को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा और दौराने रिमांड आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि यह नशे की खेप वह आगे किसे स्पलाई करने वाला था और नशे के इस कारोबार में उसके साथ ओर कौन-कौन शामिल है।

ये भी पढ़ें : डीसी ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों को दिए रिफ्लेक्टर

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook