Smuggler Arrested With Beer : जिला पानीपत पुलिस की अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई : 315 बोतल अवैध देसी, अंग्रेजी शराब व बीयर सहित तस्कर गिरफ्तार

0
248
Smuggler Arrested With Beer

Aaj Samaj (आज समाज),Smuggler Arrested With Beer, पानीपत :  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना किला पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 11 वाल्मीकि चौपाल के नजदीक एक घर से भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 291 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब व 24 बोतल बीयर बरामद की गई।

थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि रविवार को थाना किला पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान वार्ड नंबर 11 में शिव चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की वार्ड नंबर 11 निवासी धीरज पुत्र सुरेन्द्र वाल्मीकी चौक के नजदीक अपने घर में अपने साथी तरूण निवासी रानी महल के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने का धंधा करता है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम घर के नजदीक पहुंची तो एक युवक हाथ में सफेद रंग का बैग लिए खड़ा दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर घर के अंदर भाग गया और बैग को कमरे में रख दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान तरूण पुत्र सतीश निवासी वार्ड नंबर 11 रानी महल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने घर की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी व देसी शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब की बोतलों की गिनती करने पर 69 बोतल, 83 अध्धे, 30 पव्वे देसी शराब मार्का रसीला संतरा, 59 बोतल, 47 अध्धे, 64 पव्वे अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग, 13 बोतल, 8 अध्धे, 14 पव्वे मार्का रॉयल ग्रीन, 16 बोतल, 57 अध्धे मार्का ऑफिसर च्वाईस, 24 अध्धे, 3 पव्वे मार्का स्टर्लिंग रिजर्व,10 बोतल ओल्ड मॉग, 12 बोतल मैकडावेल्स अंग्रेजी शराब व 24 बोतल बीयर बरामद हुई।

सब इंस्पेक्टर महाबीर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी तरूण ने पुलिस को बताया उक्त शराब साथी आरोपी सुधीर की है। सुधीर के पास वह अवैध शराब बेचने का काम करता है। शराब तस्करी के बदले सुधीर उसको 10 हजार रुपए महीना देता है। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना किला में एक्साइज एक्ट व धारा 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर सोमवार को आरोपी तरूण को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह