नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा : डीजीपी

Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और अपना अभियान जारी रखे हुए है। पुलिस नशा तस्करी से जुड़े बड़े अपराधियों पर शिकंजा कस रही है जिससे कई बड़ी बरामदगी हो रही है। यह कहना है डीजीपी गौरव यादव का जो यहां पत्रकारों को नशा तस्करी से जुड़ी एक और गिरफ्तारी के बारे में जानकारी साझा कर रहे थे।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पिछले दिनों 105 किलो हेरोइन बरामदगी केस से जुड़े एक अन्य आरोपी को 6 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद यह बरामदगी 111 किलो पहुंच गई है। डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 105 किलो हेरोइन बरामदगी मामले की आगे की जांच के दौरान तुर्की आधारित नशा तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के एक और साथी को 6 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जिससे इस मामले में अब तक हेरोइन की कुल बरामदगी 111 किलो हो गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

कपूरथला के गांव चक्कोकी का रहने वाला है पकड़ा गया तस्कर

डीजीपी गौरव यादव ने आज यहां बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान कपूरथला के गांव चक्कोकी निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से हेरोइन की खेप बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसकी कार को भी कब्जे में ले लिया है। गौरतलब है कि यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की टीम द्वारा नशा तस्कर नव भुल्लर के दो साथियों को 105 किलो हेरोइन, 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस और 17 किलो डेक्सट्रोमेथोरफान (डीएमआर) और 6 हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सामने आई है।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : शहरवासियों को दिल्ली की तर्ज पर मिलेंगी सुविधाएं : सीएम

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई और पिछले-आगे के संबंधों की जांच के दौरान सीआई अमृतसर को पता चला कि इस नेटवर्क के एक और सदस्य लवप्रीत सिंह ने राजस्थान से हेरोइन की बड़ी खेप प्राप्त की है, जिसे वह पंजाब में स्थित अपने साथियों को सप्लाई करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी मिलते ही मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए, डीएसपी सीआई अमृतसर बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने जालंधर-अमृतसर जीटी रोड के पास के गांव उमरानंगल मोड़ के क्षेत्र में विशेष नाका लगाया और आरोपी लवप्रीत सिंह को 6 किलो हेरोइन और कार सहित काबू कर लिया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाब को जल्द हो डीएपी की आपूर्ति : सीएम

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : महिलाओं से किया वादा जल्द पूरा होगा : मान