50 लाख की हेरोइन सहित पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह का सरगना
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी से 315 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्टÑीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर के सूरज उर्फ राजा उर्फ आशीष उर्फ ठाकुर के रूप में हुई है। चार अप्रैल को आरोपी को पकड़ा गया उस समय वह अपनी कार में हेरोइन की सप्लाई करने जा रहा था। जिसकी कार से 315 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। पूछताछ में उसने बताया था कि जब्त की गई ड्रग्स उसे सूरज ने आपूर्ति के लिए दी थी।
21 अप्रैल को पकड़ा गिरोह का दूसरा सदस्य
एसीपी राजकुमार और इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व में टीम ने 21 अप्रैल को पुस्ता रोड पर शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया, जब वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर 97 ग्राम हेरोइन आपूर्ति प्रयास कर रहा था। जांच में पता चला है कि सूरज लूट और झपटमारी जैसे आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर ड्रग्स तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
मुठभेड़ के बाद चोरी का आरोपी काबू, 27 मामले दर्ज
दक्षिण दिल्ली के एएटीएस दस्ते ने बीती रात को मुठभेड़ के बाद बुलंदशहर के वाहन चोर आमिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आमिर के खिलाफ 27 मामले दर्ज हैं। वह अपनी साथियों के साथ दिल्ली में वाहन चोरी करने आता था और हफ्ते में तीन से ज्यादा वाहन चोरी करता था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह लग्जरी कार ही चुराता था। आरोपी ने पुलिस बैरिकेड में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की। इस दौरान बैरिकेड उसकी चोरी की अल्काजार कार में फंस गया ।इसके बाद उसने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो राउंड हवा में और एक गोली उसके पैर में मारी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया।
ये भी पढ़ें : Delhi Mayor Election : दिल्ली में भाजपा का मेयर बनना तय
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था