नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निर्भया मामले में दिल्ली सरकार को घेरा। दिल्ली के सीएम पर आरोप लगाया और पूछा कि जब जुलाई 2018 में निर्भया केस में पुनर्विचार याचिका खारिज की गई थी तब आपका जेल विभाग सो रहा था? सरकार ने मामले में नाबालिग दोषी को 10,000 रुपए और सिलाई मशीन देकर क्यों रिहा किया? क्या तब आपको निर्•ाया की मां के आंसू नजर नहीं आए। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी के आरोप के पहले ही सीएम केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने निर्भया मामले में कोई देरी नहीं की है। उनकी सरकार की आरे से किसी तरह की देरी नहीं की गई। है। उन्होंने कहा कि हमनें अपने अधीन पूरे काम घंटों के अंदर पूरे कर दिए गए हैं। उन्होंने एएनआइ से बात करते हुए कहा कि आ सरकार के अधीन स•ाी काम हमारे द्वारा घंटों के भीतर ही पूरे कर लिए गए हैं। हमने इस केस में संबंधित किसी •ाी कार्य में देर नहीं की है और हम चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। वहीं दूसरी तरफ निर्भया मामले पर सीएम केजरीवाल के बयान को लेकर निर्भया की मां ने कहा है कि यह बिलकुल गलत है कि उन्होंने अपना काम समय पर किया है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना को हुए 7 साल हो चुके हैं और इसके बाद ढ़ाई साल सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए हो गया है। वहीं 18 महीने बीत चुके हैं पुनर्विचार याचिका खारिज हुए। ऐसे में जो काम जेल प्रशासन और सरकार को करना चाहिए था वो हमने किया है।