नई दिल्ली। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की थी कि वह अपने घर के पुरुषों से राय लेकर वोट डालने की सलाह दी थी जिस पर भाजपा की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जमकर बरसी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल महिलाओं को इस काबिल नहीं समझते हैं कि वह अपना वोट खुद निर्णय लेकर डाल सकें। उन्होंने ट्वीट करते हुए- क्या आप महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते हैं कि वह खुद निर्धारित कर सके कि किसे वोट करना है। दरअसल केजरीवाल ने शनिवार की सुबह वोटिंग से महज कुछ मिनट पहले ट्वीट करते हुए कहा- सभी महिलाओं से खास अपील – जैसे आप घर की जिÞम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की जिÞम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने जरूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा। इसी के साथ भाजपा ने हनुमान जी को लेकर भी अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। भाजपा के मनोज तिवारी ने एक वीडियो ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल जिस हाथ से जूता उतार रहे हैं उसी हाथ से हनुमान जी को माला चढ़ा रहे हैं। जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल खिन्न हुए। उन्होंने कहा कि यह कैसी राजनीति है? उधर आप सांसद संजय सिंह ने मनोज तिवारी के बयान पर ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को अछूत मानती है। मनोज तिवारी कह रहे हैं केजरीवाल ने हनुमान जी की पूजा करके भगवान बजरंग बली को अशुद्ध कर दिया उनको धोना पड़ा। केजरीवाल से इतनी नफरत और घृणा क्यों? दिल्ली की जनता से अपील है आपके बेटे केजरीवाल को अछूत मानने वाली भाजपा को जवाब दें।