Smriti Irani did not respond to expensive onions …महंगे प्याज पर कोई जवाब नहीं दिया स्मृति ईरानी ने…

0
460

नई दिल्ली। इन दिनों प्याज के दामों ने सबको रुला रखा है। घरों में प्याज कम इस्तेमाल हो रहा है वहीं होटलों में प्याज नहीं दिए जाने के लिए सूचनाएं लग गई कि कृप्या प्याज न मांगे। वहीं संसद में भी प्याज के दामों को लेकर हंगामा देखने को मिला था। देशभर में औसतन 120 से 150 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मिल रहा है। सोमवार को मोदी सरकार की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से प्याज पर सवाल किए गए। स्मृति ईरानी झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंची थी। उनसे सवाल किया गया कि प्याज की बढ़ती कीमत पर झारखंड चुनाव में भाजपा को कितना फायदा या नुकसान होगा? उन्होंने प्याज के सवाल पर जवाब देना उचित नहीं समझा। वह सवाल का जवाब दिए बिना ही अपने हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ गर्इं। वहां पर भी जब उनसे सवाल किया गया तो उन्हें इसका कोई जवाब नहीं सूझा और उन्होंने हेलिकॉप्टर का दरवाजा बंद कर दिया। भाजपा की स्टार प्रचारक ईरानी ने उन्नाव की घटना पर भी चुप्पी साधी। बोकारो जिले के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ईरानी ने इशारों-इशारों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक और उनकी पत्नी और गोमिया की विधायक को चोर कहा।

  • TAGS
  • No tags found for this post.