Smriti Irani Amethi Visit: रिटायर टीचर्स के बकाए का भुगतान न होने की शिकायत पर स्मृति ने दिए तत्काल भुगतान के निर्देश

0
182
Smriti Irani Amethi Visit

Aaj Samaj (आज समाज), Smriti Irani Amethi Visit, लखनऊ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थीं। इस दौरान रिटायर टीचरों ने उनसे रिटायरमेंट के बाद भी बकाए का भुगतान न होने की शिकायत की। इस पर स्मृति ईरानी वहीं पर शिक्षा अधिकारी को फोन मिला दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

‘जो भी बकाए की फाइल है, उसे आज ही क्लीयर कीजिए’

रिटायर अध्यापकों के समूह में से एक सेवानिवृत्त स्कूल अध्यापक ने स्मृति ईरानी से शिकायत की कि उनके कुछ बकाया का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को फोन मिलाया और उनसे तुरंत सेवानिवृत्त अध्यापकों के बकाए के भुगतान करने को कहा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आपकी डेस्क पर जो भी बकाए की फाइल है, उसे आज ही क्लीयर कीजिए।

अमेठी का हर शख्स मेरे पास आ सकता है

शिक्षा अधिकारी व स्मृति ईरानी के बीच बातचीत के वीडियो में दिख रहा है कि स्मृति ने शिक्षा अधिकारी से कहा कि ‘अमेठी का हर निवासी अपनी समस्या लेकर सीधे मेरे पास आ सकता है। उन्होंने कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ की सरकार भी चाहती है कि सभी अध्यापकों को उनके बकाए का भुगतान होना चाहिए, इसलिए तुरंत कार्रवाई कीजिए।

राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी निशाना

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल 15 साल तक अमेठी के सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं सोचा। उन्होंने केवल मुंशीगंज को अपना गेस्ट हाउस बनाया। ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी तो अमेठी में ठीक से एक नाला भी नहीं बनवा पाए। भाजपा की सरकार में अमेठी में धरातल पर काम हुआ है और तेजी से विकास कार्य पूरे हुए हैं और पूरे किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook