Aaj Samaj (आज समाज), Smoking In Flight, जयपुर: बेंगलुरु पुलिस ने विमान में बीड़ी पीने के आरोप में प्रवीण कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 56 वर्षीय प्रवीण राजस्थान स्थित पाली जिले के मारवाड़ निवासी हैं और मंगलवार को वह अकासा एयरलाइंस की उड़ान से किसी रिश्तेदार के निधन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहे थे। इस बीच उन पर विमान के टॉयलेट में बीड़ी पीने का आरोप है।

पहली बार प्लेन में बैठे थे 56 वर्षीय प्रवीण

पुलिस ने यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में प्रवीण को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (केआईए) पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया। यह पहला मौका है जब केआईए ने किसी को बीड़ी पीने के आरोप में अरेस्ट किया है। प्रवीण ने बताया कि वह पहली बार प्लेन में बैठे थे। ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर स्मोकिंग करते हैं। प्लेन में भी ऐसा कर सकते हैं, यही सोचकर उन्होंने टॉयलेट में बीड़ी पी।

दोपहर करीब 1:10 बजे बेंगलुरु में उतरने पर एयरलाइन के ड्यूटी मैनेजर विजय थुलुरु ने कुमार के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। केआईए एक अधिकारी के मुताबिक प्लेन में बैठने से पहले हर पैसेंजर का सिक्योरिटी चेक होता है। उस दौरान सिगरेट या बीड़ी का पता न लगा पाना बड़ी चूक है।

प्रवीण कुमार ने कहा कि उसे प्लेन में स्मोकिंग के नियमों का पता नहीं था। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स को अभी बेंगलुरु सेंट्रल जेल में रखा गया है। उसने उड़ान के दौरान स्मोकिंग की, लिहाजा उस पर यात्रियों की जान जोखिम में डालने का आरोप है।

यह भी पढ़ें : 17 May Corona Update: कोरोना के नए मामलों में फिर उछाल 1021 नए केस, 4 मौतें

यह भी पढ़ें NIA Raids In Haryana: गैंगस्टरों से लिंक के आरोप में हरियाणा में इन पर शिकंजा

यह भी पढ़ें Myanmar में ‘मोचा’ ने लीलीं 81 जिंदगियां, बढ़ सकती है मृतक संख्या, 100 से ज्यादा लोग लापता

Connect With Us: Twitter Facebook