Aaj Samaj (आज समाज),Smoke Started Coming Out Of The Moving Car,पानीपत : शहर के नेशनल हाईवे (फ्लाईओवर) पर रविवार शाम के समय चलती गाड़ी में धुआं निकलने लगा जिस पर आनन फानन में चालक ने गाड़ी रोक दी और परिवार सहित सुरक्षित बाहर निकल आए। गाड़ी में 6 लोग सवार थे जिसमें दो महिलाएं व दो बच्चे भी शामिल है।जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंचे कंपनी कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से निकलते धूएं पर काबू पाया। वहीं रोड के बीचों बीच खड़ी गाड़ी को वहां से हटाया गया तब जाकर यातायात सामान्य करवाया गया लेकिन हाईवे पुलिस को इस घटना के बारे में कानों कान खबर तक नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार गांव गगसीना निवासी श्रीकांत ने बताया कि वह सोनीपत से गाड़ी में सवार होकर गगसीना जा रहा था। जैसे ही वह रविवार शाम के समय समालखा फ्लाईओवर पर पहुंचा तो इसी दौरान गाड़ी की अगले हिस्से में धूआ निकालने पर अंदर घुसने लगा जिस पर उसे धुएं का एहसास होने पर तुरंत आनन फानन में गाड़ीको रोक दिया गया जिसमें परिवार के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए जिसमें दो महिलाएं व दो बच्चे भी शामिल है। वही देखते ही देखते फ्लाईओवर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कंपनी कर्मचारियों द्वारा अग्निशमनयंत्र से निकलते धुंए पर काबू पाया और वहां से रोड के बीचो-बीच खड़ी गाड़ी को हटाया गया।