हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ हादसा
Hisar News (आज समाज) हिसार: घनी धुंध के कारण आज हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे स्थित उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दरसअल उकलाना के सूरेवाला चौक पर घनी धुंध के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। यह देख आसपास के लोग हाईवे पर जमा हो गए। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। जिस कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है। हादसा शनिवार सुबह करीब 8 बजे हुआ। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को बरवाला और हिसार के अस्पताल में भेजा गया। ट्रक के ड्राइवर को लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकाला। इसके बाद सड़क से ट्रक को हटाया गया। वहीं 2 मृतकों के शव बरवाला के सरकारी अस्पताल में भेजे गए हैं। जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में घनी धुंध जनजीवन अस्त-व्यस्त, विजिबिलिटी जीरो, कल से बारिश के आसार