हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में शामिल, एक्यूआई अभी भी 350 के नजदीक
Delhi Pollution Report (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के लोगों को अभी भी इंतजार है कि उन्हें सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा जल्द मिलेगी। उनका इंतजार लंबा होता जा रहा है। अभी भी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में दर्ज की जा रही है। जोकि सांस लेने के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है लेकिन लोग इसी प्रदूषित हवा में सांस लेने के लिए मजबूर हैं। दूसरी तरफ उम्मीद है कि आज और कल दिल्ली में बारिश होगी। जिसके बाद हो सकता है कि प्रदूषण की मात्रा में थोड़ी कमी आए और एक्यूआई में सुधार हो।
तीसरे दिन भी बेहद खराब श्रेणी बरकरार
राजधानी में लगातार तीसरे दिन भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। बृहस्पतिवार को दिनभर स्मॉग छाया रहा। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार हवा विभिन्न दिशा की ओर से चली। ऐसे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 345 दर्ज किया गया। वहीं, केवल नेहरु नगर में हवा गंभीर श्रेणी में रही, जबकि बवाना, मुंडका समेत 31 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूवार्नुमान है कि शुक्रवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है। ऐसे में हवा खराब श्रेणी में पहुंचने की उम्मीद है।
राजधानी में इन क्षेत्रों की हवा बेहद खराब
गुरुवार को जहां दिल्ली का औसत एक्यूआई 345 दर्ज किया गया वहीं कुछ एरिया ऐसे भी थे जो बेहद प्रदूषित दर्ज किए गए और यहां पर एक्यूआई दिल्ली के औसत एक्यूआई से ज्यादा रहा। इन क्षेत्रों में नेहरु नगरका एक्यूआई 404, बवाना 390, आरके पुरम 382, आनंद विहार 378, जहांगीरपुरी 373, रोहिणी का एक्यूआई 371 दर्ज किया गया है।
शाम के समय बढ़ जाता है प्रदूषण का स्तर
दिल्ली में वैसे तो पूरा दिन ही प्रदूषण की मात्रा ज्यादा रहती है लेकिन यह शाम के समय ज्यादा बढ़ जाता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक शाम को 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक प्रदूषण चरम पर होता है। इसका मुख्य कारण सड़कों पर वाहनों का ज्यादा होना और बजारों में लोगों की चहल-पहल है। इस समय दौरान बाजारों में ज्यादा व्यस्तता होने के चलते हवा में धूल, धूंआ के कण ज्यादा हो जाते हैं। जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है।
ये भी पढ़ें : Delhi Political News : भाजपा नेता लोगों को बांट रहे पैसे : आतिशी