Delhi Weather Update : दिल्ली में फिर छाई स्मॉग की चादर

0
69
Delhi Weather Update : दिल्ली में फिर छाई स्मॉग की चादर
Delhi Weather Update : दिल्ली में फिर छाई स्मॉग की चादर

हवा का सूचकांक बेहद खराब स्थिति में दर्ज, अभी राहत के नहीं हैं कोई आसार

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : अक्टूबर के साथ ही शुरू हुआ दिल्ली में प्रदूषण अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा। राजधानी में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। इसी के चलते बच्चों, बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ गर्भवती महिलाओं और सांस के मरीजों की हालत भी खराब है और अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइनें हैं। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब है और सूचकांक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया, जोकि बेहद खराब श्रेणी में है।

स्मॉग और धुंध की वजह से भी बढ़ा प्रदूषण

कई दिन के बाद शनिवार से दिल्ली में स्मॉग व फॉग की फिर से वापसी हुई। जिसके चलते जहां दृश्यता में कमी दर्ज की गई वहीं वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार व सोमवार को भी प्रदूषण की स्थिति ज्यों की त्यों रहेगी और किसी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ेगा।

अब वाहनों की भीड़ व कूड़ा बढ़ा रहे प्रदूषण

पहले जहां राजधानी में प्रदूषण को लेकर पड़ौसी राज्यों के किसानों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था वहीं अब डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक दिल्ली में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 21.408 फीसदी रही। जबकि, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.112 फीसदी रही। इसके अलावा, सड़क की धूल से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.59 रही।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : हम दिल्ली में केजरीवाल की सच्चाई सामने लाएंगे: देवेन्द्र यादव

राजधानी के कई हिस्सों में एक्यूआई 400 के पार

दिल्ली का शादीपुर एरिया शनिवार को सबसे खराब हालत में रहा। यहां पर एक्यूआई 416 दर्ज किया गया। वहीं जहांगीरपुरी में भी हालात बदत्तर रहे और यहां पर एक्यूआई 398, बुराड़ी में 397 व नेहरू नगर में 390 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा : आप

ये भी पढ़ें : Delhi Today Crime News : दिल्ली में आशिकी ने युवक को बना दिया हत्यारा