Smith is better batsman than Virat in Test: Monty Panesar: स्मिथ टेस्ट में विराट से बेहतर बल्लेबाज: मोंटी पनेसर

0
273

नई दिल्ली। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ- क्रिकेट के मौजूदा दौर में बेशक ये दो बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ में शुमार होते हैं। इन्हें सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली बल्लेबाज कहा जाता है। स्मिथ ने जिस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है वह वाकई काबिले-तारीफ है। और वहीं दूसरी ओर कोहली लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। यह सवाल भी आए दिन उठता है कि इन दोनों में बेहतर बल्लेबाज कौन है? क्रिकेट के जानकारों की राय पर इस पर बंटी हुई है। कई विराट कोहली को कुल मिलाकर बेहतर मानते हैं और कुछ की नजर में स्मिथ कोहली से आगे हैं। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर की राय भी कुछ ऐसी ही है। पनेसर ने कहा, स्टीव स्मिथ विराट कोहली से बेहतर टेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन अगर आप कुल मिलाकर पैकेज की बात करें, खास तौर पर सीमित ओवरों के क्रिकेट की तो विराट अलग नजर आते हैं। कोहली कुल मिलाकर एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज हैं। पनेसर को लगता है कि कोहली के पास सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रेकॉर्ड तोड़ने का बेहतर मौका है। उन्होंने कहा, कोहली के पास सचिन की टेस्ट में लगाई गईं रेकॉर्ड (51 सेंचुरी) को तोड़ने का बेहतर मौका है। जिस तरह वह बल्लेबाजी कर रहे हैं वह टेस्ट और वनडे, दोनों प्रारूपों में सचिन के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। उनके पास 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने की क्षमता है।