Smile Foundation Society, पढ़ाई के साथ बच्चों के लिए सुविधाओं का ध्यान रखना भी जरूरी : सुनीता

0
416
Smile Foundation Society
Smile Foundation Society
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Smile Foundation Society: गुरुवार को स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने फेज 3 लिमिटेड के सहयोग से डीलक्स मॉडल स्कूल, राजीव कॉलोनी में बच्चों के लिए गर्मी से राहत के लिए ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया। इस अवसर पर पानीपत मेयर अवनीत कौर ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल सीमा गुप्ता के द्वारा पता लगा कि स्कूल में वाटर कूलर की जरूरत है तो स्माइल फाउंडेशन की मदद से आज स्कूल में वाटर कूलर लगवाया गया। Smile Foundation Society

 

Smile Foundation Society
Smile Foundation Society

फेज 3 लिमिटेड का भी रहा सहयोग

फैज़ 3 के मालिक प्रीतम ने कहा कि गर्मी बहुत हो गई है और दिन का ज्यादार समय बच्चों का स्कूल में व्यतीत होता है तो इसी को देखते बच्चों को थोड़ी राहत पहुंचाने का सहयोग आज हमने किया है। स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है, इसके साथ हमें उनकी सुविधाओं का ध्यान भी रखना चाहिए। इस अवसर पर याशिका, गिरीश शर्मा, प्रदीप वर्मा, विपुल धीमान, यश, ज.एस पूनिया, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। Smile Foundation Society

Also Read: सहारा परिवार की कंपनी के ब्रांच मैनेजर को 6 माह कैद

Also Read: महिला कांस्टेबल का दुष्कर्म का आरोप, लिव इन रिलेशन में रहता था युवक

Also Read: कार्डियक सर्जरी विभाग कर रहा बेहतरीन कम: डा.अनीता

Also Read: जिस्मफरोशी: 5 लड़कियां रेस्क्यू, पिता-दो बेटों पर केस

Also Read: जश की हत्या पर कार्रवाई के लिए महापंचायत

Connect With Us : Twitter Facebook