- टीचर को लगी चोटे, पुलिस को दी शिकायत
Aaj Samaj (आज समाज),Karnal News ,करनाल,22 फरवरी, इशिका ठाकुर :करनाल के अराईपुरा गाँव के सरकारी स्कूल मे एसएमसी के प्रधान और कुछ महिलाओं ने स्कूल मे पहुंच कर हंगामा करने का मामला सामने आया हैँ । वहाँ पर मौजूद स्कूल स्टॉफ का आरोप है कि एसएमसी प्रधान के पत्नी ने स्कूल की अध्यापिका के साथ मारपीट की। पीड़ित अध्यापिका समेत स्कूल के समस्त स्टॉफ ने थाने में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच आरम्भ कर दी है। जांच में जो भी सामने आएगा उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार गांव अराईपूरा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अध्यापिका मोनिका शर्मा ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि शुक्रवार को वह स्कूल ग्राउंड में बच्चों को पढ़ा रही थी। तो अचानक ही स्कूल में एसएमसी प्रधान दिनेश उसकी पत्नी व कुछ महिलाएं उसके पास आई और आते ही गाली गलोच शुरू कर दी। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। प्रधान दिनेश व उसकी पत्नी ने ईंट उठाकर मेरे ऊपर हमला कर दिया जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गई। स्कूल ग्राउंड में मारपीट होते देख अन्य अध्यापक व अध्यापिका मौके पर पहुंची और उनसे मुझे बचाया। ड्यूटी के दौरान महिला टीचर पर हुए हमले से पूरे स्कूल में भय का माहौल है। वही स्कूल के सभी अध्यापकों ने प्रिंसिपल अनीता कुमारी की अगुवाई में घरौंडा पहुंचकर मामले की पुलिस में शिकायत दी है।
गाँव के स्कूल प्रिंसिपल अनीता कुमारी का कहना है कि एसएमसी प्रधान दिनेश कुमार का पिछले काफी समय से स्कूल में नाजायज तरीके से हस्तक्षेप है। छोटी-छोटी बातों पर प्रधान स्कूल में पहुंचकर ने सिर्फ बच्चों को भड़का ता है। बल्कि स्कूल में पढ़ाई भी बाधित होती है। और बार-बार स्कूली स्टाफ को धमकी देता है कि उन्हें गलत केस में फसवा कर उनकी नौकरी ख़राब करवा देगा। स्कूल प्रिंसिपल ने स्कूल में पुलिस की तैनाती करते हुए सुरक्षा की मांग की है।
एसएचओ भगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि अराइनपुरा स्कूल में स्कूल की टीचर के साथ एसएमसी प्रधान व कुछ महिलाओं ने मारपीट की है। पीड़ित अध्यापिका ने लिखित शिकायत दी है मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।