Smast Brahmin Sabha : समस्त ब्राह्मण सभा युवा कार्यकारिणी की घोषणा की गई

0
214
Smast Brahmin Sabha
Smast Brahmin Sabha
Aaj Samaj (आज समाज), Smast Brahmin Sabha,पानीपत : समस्त ब्राह्मण सभा के जिला प्रधान राम रतन शर्मा द्वारा आज युवा कार्यकारिणी की घोषणा की गई। वहीं नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का समाज के लोगों ने पटका, फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के युवाओं को साथ लेकर समाज को संगठित करने, शिक्षा, खेल व राजनीति के क्षेत्र में आगे ले जाने का आश्वासन दिया। युवा कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए प्रधान रतन शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके कार्यकाल को लेकर चर्चाओं का दौर समाज में चला हुआ है जिस बारे में वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि खापों के प्रधानों का कार्यकाल 5 साल होता है।

इस बार इस सीट से जो भी पार्टी ब्राह्मण को टिकट देगी, समाज उसका साथ देगा

उसके बाद भी उन्होंने तो समाज को अधिकारी दिया हुआ है कि वह जब चाहे प्रधान का चुनाव करा ले। समाज व सभा की 21 सदस्यीय कमेटी वोटिंग से या सर्वसम्मति से चुनाव करा सकती है। उनके लिए समाज से बड़ा कुछ नहीं है। वहीं रतन शर्मा ने सभी राजनीतिक दलों से ब्राह्मण समाज के नेताओं को अधिक से अधिक टिकट देने की मांग की खासकर लोकसभा के लिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में करनाल लोकसभा सीट ब्राह्मणों की मानी जाती है। इसलिए इस बार इस सीट से जो भी पार्टी ब्राह्मण को टिकट देगी, ब्राह्मण समाज उसका साथ देगा। वहीं सभा की 21 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष बलवान शर्मा अहर ने कहा कि समिति ने संयुक्त रूप से निर्णय लेकर ब्राह्मण सभा का युवा शहरी जिलाध्यक्ष बिल्लू शर्मा कैत को व युवा जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुनील शर्मा पट्टीकल्याणा को बनाया है।

पाध्यक्ष संदीप कौशिक गोयला कलां को बनाया

इसके अलावा जिला प्रमुख कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष संदीप कौशिक गोयला कलां को बनाया है। ग्रामीण विधानसभा प्रभारी राजू राजाखेड़ी को बनाया गया है। रतन शर्मा ने कहा कि समाज के आगे बढ़ाने का जज्बा उक्त सभी युवा पदाधिकारियों में है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेवारी को पूरी मेहनत से निभायेंगे। इस अवसर पर बलवान शर्मा अहर, निगम पार्षद शिव कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, प्रधान धर्मशाला हरी नगर सुभाष शर्मा, पूर्व सरपंच महेंद्र गौतम, वासुदेव राजा खेड़ी, बलवान जोशी, अशोक शर्मा, इसराना प्रधान रामचंद्र शर्मा,पूर्व सरपंच रामकरण शर्मा, बलवान भारद्वाज,विनोद शर्मा, सरपंच राधेश्याम शर्मा, रामकुमार व सुनील शर्मा एडवोकेट, डी.के.शर्मा एडवोकेट व जयदेव शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।