प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सरस्वती नगर की अनाज मंडी के नजदीक लगा एसबीआई के एटीएम से बृहस्पतिवार रात्रि चोरों ने लाखों रुपए पर हाथ साफ किया। एसबीआई शाखा सरस्वती नगर के प्रबंधक ने बताया कि यह एटीएम उनकी शाखा के कार्य क्षेत्र में नहीं है बल्कि यमुनानगर की मेन ब्रांच के अंतर्गत पड़ता है।
यह भी पढ़ें : नेहरू सिद्धांत केंद्र ट्रस्ट द्वारा लुधियाना के 29 स्कूलों के छात्रों को छात्रवृति के चेक बांटे गए
कोई सिक्योरिटी गार्ड इस एटीएम पर नहीं है
सरस्वती नगर की ब्रांच में कॉन्ट्रैक्ट पर लगा सारण निवासी कमल सुबह शटर खोलता था और रात को शटर बंद कर देता था कमल ने बताया कि इस काम के उसे ₹1000 महीना मिलते हैं। इसके अलावा कोई सिक्योरिटी गार्ड इस एटीएम पर नहीं है। थाना छप्पर के एसएचओ ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजे सूचना मिली कि एटीएम का ताला टूटा पड़ा है। शाखा प्रबंधक एसबीआई ने बताया कि यह एटीएम यमुनानगर के अंतर्गत है उन्होंने भी किसी एजेंसी को दिया हुआ है। एजेंसी के एरिया मैनेजर से बात हुई तो उसने बताया कि वह हिमाचल में है हिमाचल से वापस आकर बताएगा कि कितने पैसे एटीएम में थे।
एटीएम पर लगा कैमरा भी टूटा हुआ था
बताया गया कि चोरों ने शटर का ताला तोड़ा एटीएम में घुसकर शटरडॉउन कर अंदर अपना काम करते रहे और एटीएम मशीन से पैसे वाला बॉक्स लेकर रफूचक्कर हो गए एटीएम पर लगा कैमरा भी टूटा हुआ था। फॉरेंसिक टीम ने एटीएम पर पहुंचकर मुआयना किया।
यह भी पढ़ें : करनाल पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों के तार हवाला से भी हे जुड़े हुए
यह भी पढ़ें : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा होंगें कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु : अश्वनी शर्मा
यह भी पढ़ें : जिला में अब तक 159 तथा प्रदेश में करीब 4 हजार सेवानिवृत कर्मचारियों व भूतपूर्व सैनिकों ने पोर्टल पर किया पंजीकरण