Smartphone Knowledge क्या आपको पता है अब स्मार्टफोन में रिमूवेबल बैटरी का यूज़ क्यों नहीं किया जाता ?जानिए इसकी वजह!

0
670
Smartphone Knowledge

आज समाज डिजिटल, अंबाला: 

Smartphone Knowledge: मोबाइल आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है। जमाने के साथ मोबाइल फोन में भी काफी चेंज आ गए हैं। आपको याद होगा पहले मोबाइल फोन में Removable Battery आती थी। जिसे कोई भी आसानी से निकाल सकता था। कुछ लोग अपने पास एक अधिक बैटरी रखते थे। जरूरत पड़ने पर हम लोग खुद ही बैटरी बदल भी लेते थे। लेकिन अब ऐसे फोन आना बंद हो गए हैं। बाजार में फोन से ज्यादा बैटरियां मौजूद रहती थीं। सिर्फ यही नहीं मोबाइल के पुराना होने पर नई बैटरी उसमें दोबारा जान डाल देती थी। लेकिन अब स्मार्टफोन्स के डिजाइन्स पूरी तरह बदल चुके हैं।

अब जितने भी स्मार्टफोन्स आ रहे हैं उनमें बैटरी अंदर ही फिक्स रहती है। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर धीरे-धीरे स्मार्टफोन्स से रिमूवेबल बैटरी को क्यों गायब हो गए? बहुत कम लोग ही जानते होंगे जिन्होंने इस बात पर गौर किया होगा। तो फिर आज जानते हैं कि स्मार्टफोन फोन से आखिर रिमूवेबल बैटरी को क्यों हटा दिया गया है। और इससे लोगों पर क्या असर पड़ा है।

Read Also:Chaat Recipe सर्दियों में बनाऐं आलू और ब्रेड से बनी चटपटी चाट की रेसिपी!

स्मार्टफोन को स्लिम रखने के लिए (Smartphone Knowledge)

Smartphone Knowledge

आपने देखा होगा कि पहले जो मोबाइल फोन आते थे। वे काफी मोटे होते थे। अब लोगों को स्लिम फोन ज्यादा पंसद आने लगे हैं। इसे देखते हुए सभी मोबाइल कंपनियों ने नॉन रिमूवेबल बैटरी का use करना शुरू कर दिया। ऐसा करने से मोबाइल पहले से काफी पतले हो गए। जिन्हें Pocket में रखने में काफी आसानी होती है।

मोबाइल को Waterproof रखने के लिए (Smartphone Removable Battery)

आज के दौर में बाजार में अक्सर Waterproof मोबाइल फोन मौजूद हैं। ज्यादातर मोबाइल कंपनियां मोबाइल फोन को वाटरप्रूफ बनाना चाहती हैं। ऐसे में फोन में रिमूवेबल बैटरी होगी तो उसे वॉटरप्रूफ नहीं बनाया जा सकता। जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। ऐसे में फोन में रिमूवेबल बैटरी होगी तो उसे  वॉटरप्रूफ नहीं बनाया जा सकता। नॉन रिमूवेबल बैटरी  होने की कारण से फोन को काफी अच्छे तरीके से Pack किया जा जाता है।

Smartphone Knowledge

लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते होये (Smartphone Non Removable Battery Reason)

Smartphone Knowledge:रिमूबल बैटरी के कारण जो लोग बाजार से नकली बैटरी ले लेते थे। जिससे बैटरी के फूलने के ज्यादा चांस रहते थे। कई बार फोन ब्लास्ट भी कर जाता था। तो इसमें कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाता था। जिससे कम्पनी की इमेज खराब होती है। सबसे बड़ी बात ये है कि स्मार्टफोन में नॉन रिमूवल बैट्री ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। ये बार-बार बैटरी निकालने की समस्या को दूर करती है।

बैटरी को लंबे समय तक बढ़ाने के लिए (How Battrey Life Increase)

अब मोबाइल फ़ोन में बैटरी फिक्स होने की वजह से इसकी लाइफ बढ़ गयी है। रिमूवेबल बैटरी को स्मार्टफोन से इसलिए धीरे-धीरे बदल दिया गया। क्योंकि नॉन रिमूवेबल बैटरी लंबे समय तक सिंगल चार्ज में चलती है। साथ ही बैटरी नहीं निकलने से उसके Connection स्ट्रॉन्ग बने रहते हैं और इससे मोबाइल की बैटरी लंबे समय तक बढ़ जाती है।

Read Also:Home Remedies For Dry Skin सर्दियों में ड्राई स्किन से लेकर फटी एड़ियों तक छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स से निजात पाने के लिए अपनाएं कुछ घरेलु नुस्खे!

Connect With Us : Twitter Facebook