बचने के लिए सतर्कता व सावधानी जरुरी: पुलिस अधीक्षक Smartphone Hack
विदेशी कॉल या अज्ञात नंबरों से आई कॉल न उठाएं, हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन Smartphone Hack
संजीव कौशिक, रोहतक:
Smartphone Hack: पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने कहा कि हो सकता है आप स्मार्टफोन, कंप्यूटर के मामले में बेहद सतर्क और चाक-चौबंद किस्म के यूज़र हों।(Smartphone Hack) आप इंटरनेट से कोई अनजान फाइल डाउनलोड नहीं करते, ईमेल में आने वाले संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करते, बहुत जटिल किस्म के पासवर्ड बनाकर रखते हैं, साइबर सुरक्षा के ताजातरीन साधनों का इस्तेमाल करते हैं, किसी दूसरे स्रोत से आने वाली फाइलों को पहले एंटी-वायरस से स्कैन करते हैं। लेकिन कड़वी हकीकत तो यह है कि आप कुछ भी कर लें, फिर भी आपका स्मार्टफोन को हैक किया जा सकता है।
Read Also: DHFWS Invites Applications for Various Posts डीएचएफडब्ल्यूएस ने विभिन्न पदों के लिए निकालें आवेदन
हैक का मतलब सिर्फ उसमें घुसपैठ तक सीमित नहीं: पुलिस अधीक्षक Smartphone Hack
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हैक का मतलब सिर्फ उसमें घुसपैठ तक सीमित नहीं है बल्कि ऐसा करने वाले को आपके तमाम टेलीफोन कॉल, कॉन्टैक्ट्स, एसएमएस, फोटो, वीडियो, ईमेल, पासवर्ड और एप्लीकेशनों तक की एक्सेस मिल सकती है। जाहिर है कि आपकी हर सही-गलत, प्राइवेट और पब्लिक गतिविधि उस हैकर की नज़र में होगी। इतना ही नहीं, वह दूर से ही आपके फोन के जरिए किसी को फोन भी कर सकता है।
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने कहा कि विदेशी नंबरों व किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आई किसी भी फोन कॉल या वीडियो कॉल को न उठाएं ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन हैक हो सकता है और न ही व्हाट्सएप या ई मेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक को क्लिक करें ऐसा करने से आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
Read Also : Apply for BSNL Apprentice Posts by 23 March बीएसएनएल अपरेंटिस पदों के लिए 23 मार्च तक करें आवेदन
वीडियो कॉल करते हैं तो हो जाएं सावधान Smartphone Hack
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के बहुत से प्रभावशाली लोगों के स्मार्टफोन भी हैक हुए है आजकल जिस पिगैसस नाम के स्पाइवेयर की चर्चा है, वह ठीक यही करता है। क्या आप भी व्हाट्सएप के जरिए टेलीफोन कॉल और वीडियो कॉल करते हैं तो सावधान हो जाएं। इसी सुविधा में मौजूद एक तकनीकी खामी का फायदा उठाकर यह स्पाइवेयर आपके स्मार्टफोन को हैक कर लेता है, फिर भले ही आपका फोन एक आइफोन हो या फिर कोई एंड्रॉइड फोन।
उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह आपको इस लिंक पर क्लिक करने के लिए प्रेरित करेगा जैसे ही आप लिंक क्लिक करोगे पिगैसस फोन में इन्स्टॉल हो जाता है और उस शख्स को पता चले कि उसमें कुछ इन्स्टॉल किया गया है या फोन को हैक किया गया है। इन्स्टॉल होते ही पिगैसस हैकर से संपर्क करता है और उसके बाद हैकर इसे कमांड देना शुरू कर देता है।
हैकर को पकड़ना असंभव Smartphone Hack
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह आपके कैमरे और माइक्रोफोन को भी ऑन कर सकता है जिससे वह आसपास की गतिविधियों को देख सके। इस हैकर को पकड़ना असंभव है क्योंकि वह न जाने दुनिया के किस गुमनाम स्थान पर बैठकर यह सब कारनामा अंजाम दे रहा होता है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समय समय पर अपना फोन व व्हाट्सएप अपडेट कर लें। (Smartphone Hack)उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित हो जाता है तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल नम्बर 1930 या वेब पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर या नजदीक पुलिस थाना में स्थित साइबर हेल्प डेस्क में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।