Haryana News: सरकारी दफ्तरों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों पर लगाएं जाएंगे स्मार्ट मीटर

0
143
सरकारी दफ्तरों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों पर लगाएं जाएंगे स्मार्ट मीटर
Haryana News: सरकारी दफ्तरों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों पर लगाएं जाएंगे स्मार्ट मीटर

एलएंडटी लॉस कम करना सरकार का लक्ष्य
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: सरकार बिजली विभाग को घाटे से उभारने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। भाजपा सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में जगगम हरियाणा योजना शुरू की थी। आज प्रदेश के 8 प्रतिशत गांवों में 24 घटें बिजली मिल रही है। वहीं बिजली चोरी पर भी लगात लगी है। मीटरों को घरों से बाहर निकालकर सरकार ने बिजली चोरी को कम करने का काम किया। इस योजना के सार्थक परिणाम आने के बाद अब सरकार गांव व शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में काम कर रही है।

सबसे पहले सरकारी दफ्तरों, इमारतों और कर्मचारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाएंगे जाएंगे। दूसरे चरण के तहत आम जनता के घरों में इन मीटरों को लगाया जाएगा। केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद इस बारे में जानकारी दे चुके है। उन्होंने कहा कि नए स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के लग जाने के बाद देश भर में एलएंडटी लॉस कम किया जा सकेगा, इससे बिजली विभाग को सीधे तौर पर फायदा होगा। इसके अलावा, जो राज्य अपने स्तर पर प्रीपेड मीटरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे। उन्हें अलग से छूट दी जाएगी।

आम जनता को भी इनके मीटरों के गिनाएं जाएंगे फायदे

पिछले काफी समय से हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने की कवायद चल रही थी, लेकिन इस योजना का हर स्तर पर विरोध देखने को मिला। अब सरकार की मंशा है कि सरकारी दफ्तरों व इमारतों में इन प्रीपेड मीटरों को लगाया जाए, ताकि आम जनता को भी इनके फायदे के बारे में पता लग सके।

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले भी बता चुके हैं कि सरकारी बिल्डिंग्स में इन मीटरों के लग जाने के बाद जब लोगों को इनके फायदे के बारे में पता चलेगा, तो वह खुद भी इन मीटरों को लगवाने के लिए आगे आएंगे। इसी क्रम में अब बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी दफ्तरों, इमारतों और आवासों में प्रीपेड मीटर लगाए जाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग