Aaj Samaj (आज समाज),Smart Girl Workshop,पानीपत : शनिवार को जिनवाणी विद्या भारती सी. सै.स्कूल के प्रांगण में बीजेएस संगठन के द्वारा संचालित ‘स्मार्ट गर्ल वर्कशॉप’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से प्रशिक्षक अरूण और पानीपत से रश्मि जैन और राजेंद्र इस वर्कशॉप को सफल में पूरे भागीदार रहे। स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड ने भी उनके काम को प्रशंसनीय पहल बताई।और उनका अपने स्कूल के प्रांगण में आने पर अभिनंदन किया। इस वर्कशॉप में आठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को आत्मनिर्भरता, आत्मसुरक्षा, अच्छे-बुरे मित्र या अध्यापक की पहचान, अभिभावकों द्वारा बच्चों के लिए ज़िम्मेदार होना आदि बातों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि खुद को सुरक्षित करने की इन सारी समझ को अपनी बेटियों में विकसित करने के लिए बीजेएस द्वारा एसजीडब्ल्यू का आयोजन किया जाता है जिससे हम बेटियों को एक खुशहाल माहौल दे सके। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा और टीम का अति आभार जताया गया।