Aaj Samaj (आज समाज), Smart City Project, प्रवीण वालिया, करनाल 28 अगस्त:
डीसी अनीश यादव ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाई जा रही नारी निकेतन की बिल्डिंग जल्द ही पूरी होने वाली है। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है। इसका उद्घाटन जल्द किया जाएगा। उन्होंने इस संबंध में सोमवार को नारी निकेतन के स्टॉफ व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बिल्डिंग में विभाग की शिफ्टिंग को लेकर डीसी अनीश यादव ने ली अधिकारियों बैठक
डीसी अनीश यादव ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत करनाल में कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उन्हीं के अंतर्गत नारी निकेतन की बिल्डिंग बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग का जल्द उद्घाटन होगा और इसे नारी निकेतन को हैंड ओवर किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने विभाग को बिल्डिंग में शिफ्टिंग को लेकर प्लॉनिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग के निर्माण से काफी लाभ मिलेगा, क्योंकि पहले जहां नारी निकेतन चलाया जा रहा है, वहां जगह कम थी। अब जगह की कमी नहीं रहेगी। इस बिल्डिंग में 75 कमरे हैं तथा यह भूतल से ऊपर 3 मंजिला है।
डीसी अनीश यादव ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इस बिल्डिंग के लिए विभाग जल्द फर्नीचर आदि की खरीद करे। इसके साथ-साथ बिल्डिंग की साफ-सफाई के लिए जितने भी सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है, उसे मुख्यालय में भिजवाए, ताकि उद्घाटन से पहले नियुक्त हो सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करके इस बिल्डिंग को हैंड ओवर करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ राजबाला, डीसीपीओ रीना कादियान, स्मार्ट सिटी के जीएम रामफल व पुर्णिमा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Jio Air Fiber : ‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी