बच्चों को दिए लघु उद्योग के गुर

0
453
Small scale industry tricks given to children

अंबाला:

कलाधारा थिएटर एण्ड आर्ट ग्रुप (केटीजी) तथा ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चर अवेयरनेस (ओसका) ने मिलकर लगाया तीन दिवसीय शिविर कलाधारा थिएटर एण्ड आर्ट ग्रुप की तरफ से मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण शिविर लगाया। जिसमे बच्चों को गाय की पवित्रता के बारे में तथा उसके गोबर को शास्त्रों में कितना शुद्ध बताया गया है किसकी जानकारी देते हुए गोबर की धूप, दीप आदि सामान बनाना सिखाया गया।

कलाधारा थिएटर एंड आर्ट ग्रुप के कार्यालय में लगाया शिविर

Small scale industry tricks given to children

ये शिविर अंबाला शहर के जंडली में कलाधारा थिएटर एंड आर्ट ग्रुप के कार्यालय में लगाया गया। शिविर में ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने बच्चों को गाय के गोबर से धूप बत्ती, दीप आदि सामान बनाना सिखाया। उन्होंने कहा कि लघु उद्योग से देश की अर्थव्यवस्था को अंदरूनी मजबूती दी जा सकती है जिससे आमजन को आर्थिक मजबूती दी जा सकती है। समय समय पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविर लगाके लोगों को हाथ का हुनर दिया जाना बहुत जरूरी है जिससे लोग नौकरी की बजाय स्वरोजगार पर निर्भर हो सकें। तथा साथ ही लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया शिविर में करन, विशेष, आनन्द, सिमरन, मानसी, इंदुशेखर, मनीषा, शिवानी, वंदना, नीरज, राहुल, रमन आदि उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : गुरु नानक कालेज फार वीमन में कालेज टीचर यूनियन का धरना

ये भी पढ़ें :  किसानों के लिए खोला एकीकृत बागवानी विकास केंद्र

ये भी पढ़ें : दिव्यांग एवं निर्धन जोड़ों का 38वां नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह

ये भी पढ़ें :  भूमि के लिए सीएम आवास पर किसानों का धरना