आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज समालखा राजेश राठी के नेतृत्व में अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए बेसहारा गोवंश के लिए समालखा शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर पानी के ड्राम रखें गए हैं, ताकि गर्मी के मौसम में कोई भी गोवंश पानी के कारण बीमार न हो व प्यासा न रहे। उन्होंने आमजन से अपील की कि अत्यधिक गर्मी का मौसम चल रहा है। सभी अपने घर के बाहर पानी की व्यवस्था जरूर करें। इन्सान तो बोल कर हर चीज मांग सकता है। यह बेजुबान आप सब पर ही निर्भर रहते हैं।
राजेश राठी ने गौभक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि गऊ-माता की सेवा एक महायज्ञ है, जो जीवन की आखरी सांस तक अनवरत चलते रहना चाहिए और कहा कि आपकी टीम दिन रात गोवंश के लिए निस्वार्थ भाव से बहुत बढ़िया कार्य कर रही है। यह सब पानी के ड्रम मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल की ओर से भेंट किए गए हैं। इस शुभ अवसर पर एएसआई बिजेंद्र, तेजेन्द्र, नवीन गाहल्याण, पार्षद प्रवीण जांगड़ा, मंदीप भापरा, प्रिंस वर्मा, गौरव वर्मा, अंकित उप्पल, संचित अरोड़ा, मुकेश, नरेंद्र भापरा, गुलशन चुलकाना, योगेश शर्मा, रामफल पांचाल, गौरव समालखा, हैप्पी शर्मा, राहुल, अनिल बंसल, पवन जैन, ललित फौजी व प्रदीप भापरा के सैकड़ों गौभक्त साथी मोजूद रहें हैं।
ये भी पढ़ें : आरपीएस स्कूल में 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा देने उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब