नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
बचपन प्ले स्कूल/ ओमसाईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ की जूनियर कक्षाओं के लगभग 175 नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं 25 अध्यापिकाओं की एक टीम हरियाणा के झज्जर में बसे हुए जॉय गांव “पिकनिक पार्क” के भ्रमण पर पहुंची।
जहां विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी के नेतृत्व में विद्यालय के सभी बच्चों एवं अध्यापिकाओं ने वहां की ग्राम झोपड़ियों, लोक संगीत-नृत्य, कठपुतली डांस, पारंपरिक व्यंजनों, मिट्टी के बर्तनों, सिर की मालिस, विभिन्न प्रकार के झूलों, मिनी ट्रेन, ट्रैक्टर राइड सहित अनेक साहसिक गतिविधियों जैसे- बर्मा ब्रिज, कमांडो कॉल, मुर्गियों, खरगोशों, गाय, बकरियों से भरे पोल्ट्री फार्म का आनंद उठाया।
जॉय गांव के इस पिकनिक पार्क भ्रमण के अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, उप प्राचार्या प्रियंका सोनी सहित विद्यालय की अनेक स्टाफ सदस्य उनके साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: जन-जन तक गीता जी का संदेश पहुंचाना आज समय की जरूरत: शिक्षा मंत्री कंवरपाल