Small Business ideas: इस बिजनेस आप आसानी से कमा सकते हैं 50 हजार

0
60
Small Business ideas: इस बिजनेस आप आसानी से कमा सकते हैं 50 हजार
Small Business ideas: इस बिजनेस आप आसानी से कमा सकते हैं 50 हजार

आपके लिए हमारे पासे एक अच्छा खास ऑप्शन है। आप एक सेकेंड हैंड कार खरीदकर उसको किराए पर देकर इनकम कर सकते हैं। इस स्मॉल बिजनेस को आप ओला के साथ में शुरु कर सकते हैं। ओला के साथ में जुड़कर आप भी ट्रैवल एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इस बिजनेस को शुरु करने के बाद आप इससे मंथली इनकम कर सकते हैं।

इनकम करने का पूरा प्रोसेस

ओला काफी सारे इंट्रस्टेड लोगों के लिए इनकम का जरिया लेकर आई हैं। अब ओला आपको अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानि कि एक साथ काफी सारी कारों को जोड़ने का मौका दे रही है। इस पर आप 2 से 3 कार के अलावा काफी सारी कार को जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं। कार की संख्या आप अपनी मर्जी से भी बढ़ा सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है। असल में आप जितनी मर्जी कारें इसमें जोडेंगे, उतना ही आपको पैसा प्राप्त होगा।

ओला ने बढ़ाई ये सुविधा

ओला छोटा सा बिजनेस शुरु करने वालों के लिए आसान प्रोसेस लेकर आई हैं। अब आप एक ही अप्लीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली इनकम और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसकी जानकारी ओला ने अपनी वेबसाइट पर दी गई है। स्मॉल बिजनेस इनवेस्टमेंट कर ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

मिलेंगे 40 से 50 हजार रुपये

ओला अपने इस ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम काफी पहले से ही चला रही है जो एक कार के साथ में ओला से जुड़े हैं। उनके मुताबिक हर खर्च काटने के बाद 40 से 45 हजार रुपये हो रही है। ऐसे में जितनी कारें होंगी। इसी हिसाब से कुल पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा।

किन दस्तावेजों की होगी जरुरत

आपको इसके लिए पैन कार्ड, कैंसिल किया चेक या पासबुक, आधार कार्ड, घर का पता होगा। इसके अलावा कार के दस्तावेज, आरसी, व्हीकल कार का बीमा आदि की जरुरत होती है।

SHARE