करनाल : स्मैक की तस्करी करता एक आरोपी गिरफ्तार

0
514
Arrested
Arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
स्मैक की तस्करी करता एक आरोपी पुलिस ने काबू किया है। बता दें कि 3/4 अगस्त की रात को एंटी नारकोटिक्स सैल करनाल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि अनीश उत्तर प्रदेश स्मैक बेचने का धंधा करता है। जो इस समय अपनी यू.पी. नम्बर की स्प्लैण्डर मोटरसाईकिल पर सवार होकर स्मैक लेकर उत्तर प्रदेश से करनाल की तरफ आ रहा है। जिसके पास काफी मात्रा में स्मैक है और वह स्मैक सहित काबू आ सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सलींद्र कुमार एंटी नारकोटिक्स सैल की अध्यक्षता में टीम द्वारा गांव सोहाना के एरिया में नाकाबंदी करके आरोपी उपरोक्त को एक मोटरसाईकिल सहित काबू किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनीश जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 52.05 ग्राम स्मैक बरामद की गई व आरोपी की मोटरसाईकिल को भी कब्जा पुलिस लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में धारा 21,25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक रोहताश एंटी नारकोटिक्स सैल को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी ने खुलासा किया कि उसने लॉकडाउन के दौरान से स्मैक खरीदकर-बेचने का धंधा शुरू किया था और वह उपरोक्त स्मैक को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक व्यक्ति से खरीदकर लाया था।