Smack Accused Absconding From Hospital: कोरोना पॉजिटिव स्मैक का आरोपी अस्पताल से फरार , पुलिस के हाथपांव फूले 

0
764
Smack Accused Absconding From Hospital

रमेश पहाड़िया,पांवटा साहिब:

 Smack Accused Absconding From Hospital: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव स्मैक का एक आरोपी फरार हो गया है , जिससे पुलिस में हड़कंप मंच गया है।

आरोपी कोरोना पॉजिटिव हो गया Smack Accused Absconding From Hospital

जानकारी के मुताबिक पावटा पुलिस ने गत दिनों हरियाणा के एक व्यक्ति को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस दौरान आरोपी कोरोना पॉजिटिव हो गया जिसके चलते पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के कोविड वार्ड में भर्ती करवा दिया गया।

Read Also: Family Id Haryana Income Update Online: फैमली आईडी में दर्ज हुई गलत आय में हो सकेगा सुधार

बुधवार दोपहर आरोपी अस्पताल से फरार Smack Accused Absconding From Hospital

बताते हैं कि उपचार के दौरान बुधवार दोपहर आरोपी अस्पताल से फरार हो गया है। सूत्र बताते हैं कि भले ही अस्पताल में जहां अस्पताल की सुरक्षा कर्मी सुरक्षा पर तैनात थे वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान भी सुरक्षा पर मुस्तैद थे , लेकिन कोरोना संक्रमित आरोपी पुलिस व अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों को गच्चा देकर फरार हो गया है।

Read Also: Murder in Jind: युवक का गुप्तांग काटकर छाती पर रख फरार हुए हत्यारे

स्मैक तस्करी के मामले में किया था गिरफ्तार Smack Accused Absconding From Hospital

मामले की पुष्टि करते हुए यंगवार्ता न्यूज़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि गत दिनों पुलिस ने हरियाणा के भिवानी के रहने वाले वीरेंद्र कुमार को स्मैक तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था। उन्होंने कहा कि इस बीच आरोपी कोरोना पॉजिटिव आ गया जिसके चलते उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Read Also: Crime News In Karnal चाकू के बल पर डरा धमकाकर केंटर छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी काबू

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बुधवार दोपहर बाद आरोपी अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने की नाकेबंदी उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की तलाश की जा रही है साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों के खिलाफ भी लापरवाही का मामला दर्ज किया जा सकता है।(Smack Accused Absconding From Hospital) समाचार लिखे जाने तक कोरोना पॉजिटिव का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। हालांकि पुलिस ने सभी नाकों पर भी इसकी सूचना दे कर नाकेबंदी कर दी है।

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook