SMO Panthand dismissed: एसएमओ पांतड़ां निलंबित

0
355

पांतड़ां : सेहत विभाग पंजाब की तरफ से प्रारंभिक सेहत केंद्र पातड़ां में तैनात सीनियर मेडिकल अफ़सर डा करमजीत सिंह को उच्च आधिकारियों के साथ बदसलूकी के मामले में नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। विभाग की तरफ से जारी हुक्म अनुसार सिविल सर्जन पटियाला डा हरीश मल्होत्रा ने एसएमओ पांतड़ां डा करमजीत सिंह की तरफ से उन के साथ बदसलूकी किये जाने सम्बन्धित उच्च आधिकारियों को शिकायत की था, जिस पर कार्यवाही करते हुए सेहत विभाग के प्रिंसिपल सचिव आईएएस अधिकारी अनुराग अग्रवाल की तरफ से उन को नौकरी से निरस्त कर दिया। इस दौरान अगले हुक्मों तक उनका हेडक्वार्टर पटियाला में बना दिया गया है और डिप्टी कमिशनर पटियाला इस मामले की पड़ताल करेंगे।