Slum school Mahendragarh: झुग्गी पाठशाला में बच्चों को किए स्टेशनरी एवम् फ्रूट वितरित

0
140
जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी व फल वितरित करते हुए।
जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी व फल वितरित करते हुए।

Aaj Samaj (आज समाज), Slum school Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कर्मचारी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सुजान मालड़ा ने बताया की 26 वर्ष पहले उनकी माताजी का आकस्मिक निधन हो गया था। वे बहुत ही संघर्षशील, जुझारू व सामाजिक प्रवृत्ति की महिला थी। कम पढ़ी-लिखी होने के बावजूद भी वो शिक्षा में हमारा मार्गदर्शन करती थी।

उनकी पुण्यतिथि पर हर वर्ष की भांति आज भी सतनाली रोड़ महेंद्रगढ़ में प्रयास श्रीबालाजी संस्था के चेयरमैन मनोज मेघनवास द्वारा चलाई जा रही झुग्गी झोपड़ी पाठशाला में पढ़ने वाले जरूरत मंद बच्चों को फल एवम स्टेशनरी का सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौहान ने बताया कि कर्मचारी नेता सुजान मालड़ा कई वर्षों से लगातार अपने माता-पिता की पुण्यतिथि पर पर्यावरण संरक्षण करने,गोमाताओं के खाने पीने की व्यवस्था करने एवं गरीबों व जरूरतमंदों के लिए मदद करने का कार्यक्रम करते आ रहे है।

उन्होंने अनेक राजकीय व निजी शिक्षण संस्थानों में पौधारोपण, गोशालाओं में गायों के लिए चाट, कोरोना काल में मास्क, साबुन व सेनेटाइजर तथा झुग्गियों में रहने वाले जरूरत मंदों को वस्त्र दान, स्टेशनरी का सामान व फल आदि वितरण करते है। ताकि उनके पूर्वजों की आत्मिक शांति मिल सके ।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 6 September : आज के दिन इन राशि वालों के किए गए निवेश सिद्ध हो सकते है लाभकारी, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़े  : Accused Arrested : पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पवन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook