Slum Jagriti Open Shelter Home : स्लम जागृति ओपन शेल्टर होम में बच्चों के साथ मनाया नव वर्ष

0
172
नव वर्ष की बधाई देते भागीरथमल व अन्य।
नव वर्ष की बधाई देते भागीरथमल व अन्य।
  • नव वर्ष किताब के नए पन्ने की तरह होता है : भागीरथमल
  • शिक्षित व्यक्ति ही परिवार, समाज व राष्ट्र का उत्थान कर सकता है : संतोष कुमारी

Aaj Samaj (आज समाज),Slum Jagriti Open Shelter Home,नीरज कौशिक, नारनौल : महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से आज स्लम जागृति ओपन शेल्टर होम पटीकरा में बच्चों के साथ धूमधाम से नव वर्ष मनाया। इस मौके पर बच्चों को जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय की ओर से गर्म कपड़े व अन्य उपहार वितरित किए।

इस मौके पर स्लम जागृति समिति के प्रधान भागीरथमल ने बच्चों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि नव वर्ष किताब के नए पन्ने की तरह होता है। इसलिए कलम थाम कर अपने जीवन को अद्भुत बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो बुराइयां हैं उसे त्याग कर हमें अच्छे कार्य करने चाहिए। हमें जीवन में कभी झूठ नहीं बोलनी चाहिए। कई बार बच्चे कमी को छिपाने के लिए झूठ बोलते हैं।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें जीवन में हमेशा अपने बड़ों का आदर करना चाहिए तथा मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज व राष्ट्र का उत्थान कर सकता है।

इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय से लेखाकार प्रेम कुमारी के अलावा ओपन शेल्टर होम का स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Mahendragarh Cricket Team: हकेवि की क्रिकेट टीम ने केबीसीएनएम विश्वविद्यालय, जलगांव को छह विकेट से हराया