Aaj Samaj (आज समाज), Slogans Raised Against The Government, करनाल,4 जनवरी, इशिका ठाकुर :
करनाल में पटवारियों कानूनगो ने जिला सचिवालय के बाहर दिया धरना दिया हुआ है। अपनी मांगो को लेकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमर्चारीयो का कहना की सरकार ने हमारे साथ वादा खिलाफी की पहले सरकार ने हमारी मांगो को माना था फिर दुबारा अपने वादे से मुकर गई। वेतन बढ़ाने और पटवारीयो की संख्या बढ़ाई जाए इसको लेकर हमने 3 दिन का सांकेतिक धरना दिया है
वही पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल की वजह से जनता परेशान हो रही है पतवार खाने से जुड़े कार्य को लेकर जनता पटवार खाने के बाहर चक्कर काट रही है लेकिन वहां जड़ा हुआ ताला देखकर वह उदास मन से वापस लौट रही है। राहुल और विशाल अपने कार्य को लेकर पटकार खाने के चक्कर काट रहे है यहां उन्हें पटवारी मिल नही रहा जिस वजह से उन्हें धक्के खाने पढ़ रहे है।
आपको बता दे कि हरियाणा के पटवारी- कानूनगो 3 दिन की हड़ताल पर चले गए है जिसको जमीन रिकार्ड के काम नही हो पा रहे है। करनाल में जिला सचिवालय के बाहर धरना देकर बैठे पटवारी कानूनगो ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पटवारीयो ने 3 दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर दिया है। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से तहसील कार्यालय में जमीन से सम्बंधित कार्य रुक गए ।
वही इस पर कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने ढुल मूल रवैया अपनाते हुए मांगे नही मानी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, पटवारियों का आरोप है को सरकार से पिछली बार जो बात हुई थी उसमें सरकार हमारी मांगो को मान गई थी लेकिन हमारे साथ वादा खिलाफी की जिसको लेकर हम दुबारा हड़ताल पर चले गए है हमारी मांग है वेतन बढ़ाए जाए 2016 से यह लागू किया जाए और पटवारीयो की संख्या बढाई जाए हमे कई कई जॉन का कार्य करने को दिया जाता हर जिस वजह से जनता भी परेशान होती है सरकार मान गई थी लेकिन एक शब्द लगाकर 2023 से लागू करने की बात कही जिससे हमें कोई लाभ नही है ।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 4 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है,पढ़ें अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र