रेवाड़ी से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है चिरंजीव राव
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्यायिशों का विरोध होना आम बात हो गई है। विकास कार्यों में अनदेखी या अपने किसी दिए गए बयान या लिए गए फैसले के कारण चुनाव में प्रत्याशियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ता ही है। इसी कड़ी में रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव गिंदोखर में प्रचार करने गए कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीवी राव को गांव गिंदोखर में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रांव के कुछ युवकों ने चिरंजीव राव वापस जाओ के लगाए नारे भी लगाए। विरोध बढ़ता देख कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले युवकों को कार्यक्रम से निकाल दिया।
विरोध करने वाले अजय यादव ने कहा कि चिरंजीव राव 2019 में विधायक चुने गए थे। इसके बाद पहली बार वह उनके गांव में 26 नवंबर 2023 को आए और गिंदोखर-जाडरा के कच्चे रास्ते का शिलान्यास करके चले गए। विधायक ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार नहीं है। इसके बावजूद वह अपने विधायक कोटे से 16 लाख रुपए दिलवाकर इस सड़क का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। लेकिन 10 महीने बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। विधायक से जब पूछा गया तो बोले-मेरा काम पैसे दिलवाने का था। हमारी सरकार नहीं है। सरकार आएगी तो बनवा भी देंगे। अजय के मुताबिक, हमने विधायक से ये भी पूछा कि हमें ये ही बता दीजिए कि जो 16 लाख रुपए आपने विधायक कोटे से दिलवाए आखिर वो किसके पास गए हैं। लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं था।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। नगर निगम कार्यालय यमुनानगर-जगाधरी में लग रहे समाधान शिविरों में हर शहरवासी…
Gold Price Change : सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल…
Ration card e-KYC : सरकार देश में वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को किफायती दामों पर…
मां की रस्म पगड़ी पर श्री श्याम गौ सेवा धाम में भेंट की ई रिक्शा…
मार्च माह में परीक्षाओं के दौरान चुनाव करवाना प्रशासन व सरकार के लिए बन सकता…
भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द किए जाने की मांग को लेकर, डीसी को सौंपा ज्ञापन…