जेएनयू के छात्र एक बार फिर सड़क पर हैं। ‘वीसी हटाओ, जेएनयू बचाओ’ विरोध मार्च शुरू हो गया है। बुधवार को यह मार्च बारिश के कारण स्थगित हो गया था। यह मार्च कैंपस के नॉर्थ गेट से ईस्ट गेट तक निकाला जाना है। उधर, यूनिवर्सिटी स्ट्राइक की कॉल बुधवार को सफल रही थी। बीते रविवार को छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी। रात के अंधेरे में कुछ नकाबपोश जेएनयू कैंपस में घुस गए और छात्रों के साथ मारपीट की गई थी। जिसके बाद से छात्रों में गुस्सा था। आज जेएनयू छात्र फिर दिल्ली पुलिस, सरकार और जेएनयू के वीसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और वह जेएनयू से मार्च कर बाहर मंडी हाउस तक जाना चाहते हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि जेएनयू प्रदर्शनकारी छात्रों को मार्च कर नहीं जाने दिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने बसों में उन्हें मंडी हाउस जाने की इजाजत दे दी है। पुलिस ने दस से ज्यादा बसों का इंतजाम कर रखा है। जेएनयू कैंपस के अंदर और बाहर दिल्ली पुलिस ने कड़ा पहरा रखा है। जबकि छात्र पैदल मार्च करने पर अड़े हैं। छात्रों को दिल्ली पुलिसदल ने पूरी तरह से कैंपस में ही रोक रखा है और उन्हें मार्च करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं। छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। कई मुद्दों को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।