Aaj Samaj (आज समाज),Slogan Writing Competition In IB College,पानीपत : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में भौतिकी विभाग के तत्वावधान में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “दैनिक जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी” और “ऊर्जा और जल संरक्षण बचाएं”” रहा। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने में फलदायक सिद्ध होती हैं और विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि पैदा होती है। भौतिकी विभागाध्यक्षा प्रो. सोनिया ने कहा कि विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ पाठ्यक्रम से जुड़ी अतिरिक्त गतिविधियों में भाग लेना जरूरी है और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है। प्रतियोगिता का कुशल संचालन प्रो. मनीषा ने किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
प्रथम पुरस्कार मुस्कान, ज्योति और द्वितीय पुरस्कार अचला और जीनू एवं तृतीय पुरस्कार कशिश और तनु और सांत्वना पुरस्कार अवंतिका और मनीषा ने प्राप्त किया।