Slogan Writing Competition Organized In IB College : आईबी कॉलेज में ‘स्लोगन राइटिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन

0
206
Slogan Writing Competition Organized In IB College
Slogan Writing Competition Organized In IB College
Aaj Samaj (आज समाज),Slogan Writing Competition Organized In IB College,पानीपत: रसायन विभाग के तत्वावधान में  बी.एससी के विद्यार्थियों के लिए ‘स्लोगन राइटिंग’ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें लगभग 18 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अलग अलग विषयों जैसे इंपैक्ट ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑन सोसायटी, डेवलपिंग साइंटिफिक टेंपर अमंग यूथ, एजुकेशन फॉर एंप्लॉयमेंट पर बहुत ही सुंदर स्लोगन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ ऐसी रचनात्मक प्रतियोगिताएँ करवाने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है और इसके अलावा बौधिकता का भी विकास होता है। इसीलिए हर विद्यार्थी को ऐसी प्रतियोगिताएं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि वो अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचाने और अपनी कला को प्रस्तुत करें।

विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया

इस अवसर पर रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. रंजना शर्मा ने कहा कि हमारा महाविद्यालय समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाता रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है और आज के समय में वो ही विद्यार्थी आगे प्रगति तरफ ज्यादा बढ़ पाता है जो पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग करके दिखाता है। इस प्रतियोगिता का संचालन प्रो. ईरा गर्ग ने किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. ईरा गर्ग एवं डॉ. मोहम्मद ईशाक और डॉ. विक्रम ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-राहुल, बीएससी द्वितीय वर्ष (नॉन मेडिकल), दूसरा स्थान-सलोनी, प्रथम वर्ष (बायोटेक्नोलॉजी), तृतीय स्थान- प्रीति शर्मा, बीएससी तृतीय वर्ष (मेडिकल), एवं सांत्वना पुरस्कार- छवि, बीएससी द्वितीय वर्ष (मेडिकल) और अंजना, बीएससी प्रथम वर्ष (मेडिकल) ने ग्रहण किया। विजेताओं को सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद इशाक और डॉ विक्रम. भी मौजूद रहे।