Slogan of Zindabad by Governor Satyapal Malik in Srinagar: श्रीनगर में लगे गवर्नर सत्यपाल मलिक के जिंदाबाद के नारे

0
409

दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश ने बापू की 150 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। नए केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में भी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लोगों ने जोरशोर से मनाया। श्रीनगर में आयोजित बापू की जयंती कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शिरकत की। यहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर राज्यपाल सत्य पाल मलिक के लिए लोगों ने नारे लगाए। राज्यपाल के जिंदाबार के नारे लोगों जोरशोर से लगाए। राज्यपाल आर्टिकल 370 हटाने के बाद से लगातार कश्मीर के लोगों के संपर्क में हैं और उन्हें हर तरह की मदद का आश्वासन दे रहे हैं। इन नारों से लगता है कि घाटी में हालात सामन्य होने की ओर मुखर हो रहे हैं।